फतेहपुर : जनपद में कोरोना महामारी को लेकर एकबारगी धनात्मक रिपोर्ट 11आ जाने से अब जनपद में कोरोना धनात्मक की संख्या 20 हो गई है ।जिससे जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल रहे हैं। हर दिन कोरोना का फैलाव होना बडी चिंता का कारण बन गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज एक बारगी 45 सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद 11 धनात्मक होना बताया गया है। इन 11 धनात्मक रिपोर्टों के बाद अब जनपद में 20 कोरोना धनात्मक हो गए हैं ।जिससे पूरे जनपद में दहशत का माहौल बनता जा रहा है।
जिलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिन युवकों में कोरोना पाजिटिव मिले हैं, उनमें रावतपुर विकासखंड तेलियानी थाना बलवां ,सिमौरी ब्लॉक एवं तहसील खागा यह दोनों पॉजिटिव युवक सूरत से आए थे इसी तरह चितौरा ब्लाक तेलियानी थाना बिंदकी, मुंबई से गोदौरा ,ब्लॉक विजयपुर तहसील खागा में पूना से ,फरीदपुर थाना मलवा तहसील बिंदकी ,महाराष्ट्र से दो रामपुर ब्लॉक विजयपुर थाना किशनपुर तहसील खागा से, आगरा से दो सिमौरा ब्लॉक बहुआ थाना गाजीपुर तहसील सदर ,जोधपुर से अलीपुर थाना धाता तहसील खागा मुंबई से आए हुए युवक हैं ।जिनकी रिपोर्ट धनात्मक पाई गई है इसके पूर्व 9 धनात्मक मामले पाए गए थे। जिनको लेकर अब कुल इनकी संख्या 20 हो गई है ।
जिलाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद से अब तक 878 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें 771 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। आज मिली रिपोर्ट 45 में से 11 कोरोना धनात्मक रिपोर्ट पाई गई है ।
विज्ञप्ति के अनुसार जिन गांवों के मामले धनात्मक पाए गए हैं ।उन्हें शासन के निर्देशानुसार कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है, तथा बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है।
कंटेनमेंट एरिया वाले गांव में केवल मेडिकल टीम, सफाई कर्मी व अन्य उपभोक्ता सामग्रियों की सप्लाई करने वालों के अलावा कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा ।सभी गांवों को बैरीकेटिंग करके सील कर दिया गया है ,और दमकल विभाग को भेज कर गांव को सैनिटाइज कराया गया है ।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि वे अपने घरों से ना निकले। जब निकले मास्क का प्रयोग प्रयोग करें। दिन में कई बार साबुन या हैंडवाश से हाथ धो ले ,सैनिटाइजर का प्रयोग करें और शासन प्रशासन द्वारा जारी लाँकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें क्योंकि यही उपाय हैं जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोकना रोका जा सकता है।