New Ad

सदर के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि, भारत सरकार की टीम आते ही CMO पहुंचे कैसरबाग

0

लखनऊ : कैसरबाग सब्जी मंडी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तो गढ़ भी बन गया है लेकिन इस पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की रवैया बेहद नरम रही। जब यह मामला शीर्ष तक पहुंचा तो भारत सरकार की टीम यहां पहुंच गई। इससे लखनऊ के सीएमओ भी हरकत में आ गए। हॉटस्पॉट क्षेत्र कैसरबाग सब्जी मंडी में भारत सरकार की टीम के साथ सीएमओ की टीम भी निरीक्षण करने पहुंच गई।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के साथ डॉ. सुनील पांडेय एवं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी भी भारत सरकार की टीम के साथ संयुक्त रूप से किया गया। जगत नारायण रोड, गूइन रोड कच्चा हाता लालबाग, निशात हॉस्पिटल, नाला फतेहगंज, पीर जलील खटकाना आदि क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्यीय 42 टीमों एवं 18 सुपरवाइजर द्वारा कार्य किया गया। प्रत्येक टीम में स्वास्थ्य, प्रशासन व पुलिस विभाग को एक सदस्य शामिल है। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। टीम ने कुल 3146 घरों का भ्रमण किया तथा 13626 जनसंख्या को आच्छादित भी किया।

सदर के मरीज में कोरोना की पुष्टि

राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। सोमवार को केवल सदर कैंट के एक मरीज में इसकी पुष्टि की गई। लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 258 तक पहुंच गई है। जिला प्रशासन के मुताबिक सोमवार को डिस्चार्ज किया गया है जबकि 55 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.