New Ad

कोरोना का महिलाओं पर गहरा असर: मार्शाह

0
पीस एम्बेसडर टू इंडिया&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8217; मार्शाह ने कहा की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पीड़ित रह चुकी कम उम्र की महिलाओं में दिल की बीमारी बढ़ रही है। 20 से 40 साल की उम्र में धमनियों में ब्लॉकेज मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां अस्पतालों में 2 साल पहले तक बमुश्किल एक या दो महिलाएं आती थी वहां अब इनकी संख्या बढ़कर 15 से 20 हो गई है। मार्शाह ने कहा कि डॉ नवीन गर्ग के अनुसार कम उम्र की महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन दिल की बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है जिसकी वजह से इन में दिल का दौरा पड़ने की आशंका कम रहती है। यही वजह है कि चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों में कार्डियोलॉजी विभाग की ओपीडी वह इमरजेंसी में 80 से अधिक फ़ीसदी पुरुष मरीज होते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से कम उम्र की महिलाओं में दिल का दौरा पड़ने के मामले बढ़े हैं। मार्शाह ने डॉक्टरों की रिपोर्ट पर खुलासा करते हुए कहा कि दिल का दौरा पड़ने का एक कारण धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन है इसमें युवतियां व महिलाएं भी शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा काम का तनाव, जीवन शैली में बदलाव तथा खान-पान भी कारण है। मार्शाह &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8216;इंडियन एजुकेशनल सोसायटी&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8217; द्वारा हेल्थ पर आयोजित &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8216;आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8217; कान्फ्रेंस को ऑनलाइन संबोधित कर रही थी।,

Leave A Reply

Your email address will not be published.