साकेत के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर प्लाज्मा थेरेपी देने की तैयारी
लखनऊ : दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पिछले कई दिनों से कोरोना पीडि.त हैं। श्री जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटनल में भर्ती कराकर इलाज चल रहा था। लेकिन शुक्रवार को हालत बिगड.ने पर स्वास्थ्य मंत्री को साकेत के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। खबरों के मुताबिक सत्येंद्र जैन को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। डाक्टरों की टीम अब श्री जैन को प्लाज्मा थेरेपी देने की तैयारी कर रही है। सत्येन्द्र जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है। उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। साथ ही निमोनिया भी बढ़ा हुआ है। श्री जैन को लगातार बुखार भी बना हुआ है।
सत्येंद्र जैन दो दिन पहले कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येद्र जैन के स्वास्थ्य को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी चिंता जाहिर की है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी सत्येन्द्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।