New Ad

कोरोना हुआ आउट ऑफ कंट्रोलः यूपी में 5156 व लखनऊ में 767 नए मामले

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। जो रोज नए रिकाॅर्ड बना रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5156 नए मामले आए है। इस दौरान 53 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी लखनऊ में बुधवार को 767 नए मरीज मिले है और 7 की मौत हो गई है।

लखनऊ में संक्रमितों की संख्या पहुंची 19 हजार

लखनऊ में कोरोना के नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19 हजार पहुंच गई है। 24 घंटे के दौरान राजधानी में 993 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 11799 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। 9,941 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ होम आइसोलेशन में है। वहीं अबतक कोविड संक्रमण से 235 लोगों की जान जा चुकी है।

कानपुर रहा दूसरे नबंर पर

कानपुर आज दूसरे नबंर पर रहा है। जहां बुधवार को 414 नए मामले आए है। इसके अलावा गोरखपुर में 353, प्रयागराज में 234, बरेली में 147, झांसी में 145, वाराणसी में 140, गोंडा में 130, मुरादाबाद में 123, अलीगढ़ में 114 और गौतमबुद्ध नगर में 104 नए पाॅजिटिव मरीज पाए गए है। इस दौरान वाराणसी और मुरादाबाद में 3-3, कानपुर नगर, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, गाजीपुर, बस्ती, हरदोई, मथुरा, संतकबीर नगर, लखीमपुर खीरी, इटावा और सोनभद्र में 2-2 लोगों की मौत हो गई है।

यूपी में 49645 मामले सक्रिय

अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,67,510 तक पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से 49,645 मामले अभी भी एक्टिव है। इनमें से 24,127 मरीज होम आइसोलेशन, 1,766 लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में तथा 281 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में हैं। उन्होंने कहा कि बीते तीन दिनों में ऐक्टिव केसों की संख्या 2,000 तक कम हुई है। वहीं प्रदेश में अबतक 1,15,227 मरीज पूरी तरह से उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

रिकवरी रेट 68.78 प्रतिशत

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में 5,620 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। यूपी में रिकवरी रेट भी बढ़कर अब 68.78 प्रतिशत हो गया है। वहीं अभी तक 2628 लोगों की इस महामारी की चपेट में आकर जान गई है। यूपी में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है।

अबतक 2628 लोगों की मौत

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि राज्य में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में 1,07,768 सैंपल्स की जांच की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अबतक 40,75,174 सैम्पलों की जांच की गई है। प्रदेश के 13,661 हॉटस्पॉट में 13,54,572 मकानों के 80,33,537 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 37,539 है। वहीं अभी तक 2628 लोगों की इस महामारी की चपेट में आकर जान गई है। यूपी में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.