
लखनऊ के होटल रेडिसन में कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव इसी होटल में ठहरी थीं अभिनेत्री महिमा चौधरी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल रेडिसन में कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव इसी होटल में ठहरी थी अभिनेत्री महिमा चौधरी जिसके बात रेडिसन होटल को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित कर्मचारी कुक हैं जो रसोई में खाना बनाने का काम करते हैं
कर्मचारियों के सैंपल
आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि लखनऊ के होटल रेडिसन में पार्टी में शामिल होने आई थीं अभिनेत्री महिमा चौधरी इस पार्टी में शहर के और भी दिग्गज लोग शामिल हुए थे। जिसके बाद मंगलवार को होटल के एंटीजन टेस्ट में 9 कुक कोरोना पॉजिटिव निकले। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक 60 अन्य कर्मचारियों के सैंपल लिए हैं
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 105 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 2,082 सक्रिय मामले बने हुए हैं। 24 घंटों में 98 लोग डिस्चार्ज हुए। कल प्रदेश में 1,09,870 सैंपल की जांच की गई।