New Ad

कोरोना वायरसलखनऊ: मेडिकल कॉलेज में तैयार होंगे 1 हज़ार ICU बेड, कोरोना मरीजों का होगा इलाज

0 176
Audio Player

लखनऊ : कोरोना के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं को भी मजबूत किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग जल्द ही लखनऊ के मेडिकल कालेजों में एक हजार आईसीयू बेड तैयार करेगा। इनमें गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज होगा। फिलहाल लखनऊ के विभिन्न मेडिकल कालेजों में अभी 704 आईसीयू का संचालन हो रहा है। इसके लिए विशेषज्ञ मैनपावर की व्यवस्था की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 के लिए गठित टीम-11 की बैठकों में लगातार आईसीयू बेड़ बढ़ाने के निर्देश दे रहे हैं।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे ने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू समेत विभिन्न मेडिकल कालेजों में अभी 704 आईसीयू बेड क्रियान्वित हैं। इनमे पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात है। इन आईसीयू बेड के लिए उपकरण आदि की खरीद तेजी से पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिन में केजीएमयू में 174 बेड बढ़ाए गए हैं। इसके तहत केजीएमयू में 100 से बढ़ाकर 168 बेड, पीजीआई में 100 से बढ़ाकर 186 और डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 40 से बढ़ाकर 60 बेड किए गए हैं

लखनऊ के तीन प्राइवेट मेडिकल कालेजों एरा, इंट्रीग्रल और डा. टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज में 230 आईसीयू बेड काम कर रहे हैं। इसी तरह बाराबंकी के हिन्द मेडिकल कालेज में 60 आईसीयू बेड हैं। इसे बैकअप के रूप में रखा गया है। उन्होंने बताया कि एमडी व डीएम पासआउट करीब 250 विशेषज्ञों को कोविड-19 के मद्देनज़र सीनियर रेजीडेंट के रूप में अनिवार्य रूप से एक साल के लिए क्लीनिकल विभागों में लगाया गया है। इससे आईसीयू बेड बढ़ाने में सहायता होगी। इन्हें पूरे प्रदेश में तैनात किया गया है जिससे गंभीर मरीजों को तुरंत उच्चस्तरीय उपचार सुविधा दी जा रही है

गंभीर कोरोना मरीजों का होगा इलाज, फिलहाल 704 आईसीयू बेड का हो रहा है संचालन

डा. दुबे ने बताया कि लखनऊ के विभिन्न मेडिकल कालेजों में तीन सप्ताह में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाकर 1000 कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केजीएमयू में 300 आईसीयू बेड होंगे। इसी तरह पीजीआई में 250, आरएमएल में 90 बेड जल्द ही हो जाएंगे। इंटीग्रल, एरा और टीएस मिश्रा मेडिकल कालेजों में बेड की संख्या बढ़ाकर 270 कर दी जाएगी। हिंद मेडिकल कालेज व लोकबंधु अस्पताल में 100 बेड किए जाएंगे। इन अतिरिक्त बेडों के लिए हाई फ्लो नेजल आक्सीजन और वेंटीलेटर के साथ-साथ डायलिसिस मशीनें और जांच उपकरण की व्यवस्था भी की गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.