लखनऊ : भारत में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण किए हुए हैं। कोरोना संक्रमण के पैर पसारने से पूरा देश कांप उठा है। संक्रमण से अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। पिछले कुछ समय से हर रोज तीन लाख से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर नए मरीजों का आंकड़ा 22.5 लाख हो गया है। जबकि मृत्युदर 89 फीसदी तक पहुंच गई है। दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले यहां की स्थिति बदतर हैं। भारत में एक हफ्ते के अंदर जो आंकड़े हैं वह डरावने और भयावह हैं।