New Ad

कदौरा में एक बार फिर कोरोना की लहर सीएचसी के दो चिकित्साधीकारी हुए पॉजिटिव

0

 जालौन: कदौरा नगर क्षेत्र में एक बार फिर कोविड की लहर देखने को मिली जिसमे सीएचसी में दो चिकित्साधीक्षक समेत अन्य कर्मी भी कोविड पॉजिटिव पाए गये वही इसी बीच सीएचसी में हुए कार्यक्रम में डॉक्टर के साथ एकत्र भाजपाई में वायरस की चपेट में आ सकते है

जिन्हें जांच करवाने की अपील चिकित्सक द्वारा की गयी है कार्यक्रम के एक दिन बाद भी घूम रहे भाजपाइयों द्वारा एभी तक जांच नःही कराई है ज्ञातव्य हो कि कोविड भले ही एक सत्र के बाद थम गया हो लेकिन उसकी लहर अभी भी जारी है कुछ दिनों पूर्व मौसमी संक्रमण से ग्रसित चिकित्साधीकारी डॉ कुलदीप जांच कराए जाने पर कोविड पॉजिटव पाए गए थे जो कि गत 4 दिनों से होम आइसोलेट है इसके बाद बीती शाम प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ अशोक चक व अन्य एलटी स्वास्थ्य कर्मी अखलेश पाल भी कोविड पॉजिटिव पाए गए इसी बीच सीएचसी में प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर आयोजित स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम में एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

जिसमें चिकित्साधीकारी द्वारा सभी को सम्बोधित किया गया वही साथ मे मयजूद रहे भाजपा कार्यकर्ता में जिला पंचायत सदस्य मंडल अध्यक्ष सहित समस्त दो दर्जन कार्यकर्ता भी पखवाड़े में मौजूद रहे जो कि वायरस की चपेट में हो सकते है जिनसे चिकित्सक द्वारा जांच कराने की अपील की है फिलहाल इससे पहले कोरोना की चेन और अधिक फैले कार्यकर्ताओ को चेकअप करा लेना चाहिए जिसमें कार्यकर्ताओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर आपत्ति जताई कि अगर वो कोविड पॉजिटिव थे तो उन्हें कार्यकम में शामिल नःही होना चाहिए था फिलहाल नगर में बढ़ते कोविड के केस से सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.