
कानपुर : देश के अन्य हिस्सों के बाद अब कानपुर में कोरोना का कहर टूटा है। हालत यह है कि जेल में कोरोना बम फूटने के साथ ही अन्य मोहल्लों में भी इसका कहर टूटा है। यही वजह रही कि जेल में 12 नए संक्रमितों के साथ कुल 29 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस का आंकड़ा एक बार फिर से 100 के पार चला गया है। बुधवार सुबह जैसे ही जेल में कोरोना संक्रमितों की खबर आयी, उसके बाद हड़कंप मच गया। यहां पर पहले 10 बंदी
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान एक महिला समेत दो बंदी और कोरोना संक्रमित मिले
कोरोना संक्रमित मिले.इसके बाद यहां पर जब कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई तो बताया जा रहा है कि एक महिला समेत दो बंदी और कोरोना संक्रमित मिले हैं.इसके अलावा नए संक्रमि श्यामनगर,आजादनगर,यशोदानगर,सरोजनीनगर, काकादेव,नयागंज जूही,आइआइटी में मिले हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 33,142 पर पहुंच गई है. बुधवार को चार लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो गए। कानपुर में अब तक 8876 मरीज अस्पतालों से ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि होम आइसोलेशन में 23,323 मरीज स्वस्थ हो गए। बुधवार को 1659 मरीजों की कोरोना टेस्टिंग की गई इसमें 10 की एंटीजन रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।