New Ad

कोरोना के संदिग्ध नए और जमाती अस्थाई जेलों में ही रहेंगे

0 133

जरूरत के अनुसार अस्थाई जेल बनाने के निर्देश

लखनऊ : कोरोना के संदिग्ध नए और जमाती बंदी फिलहाल अस्थाई जेलों में ही रहेंगे। डीजी जेल आनंद कुमार ने यह निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जेल के स्तर पर अस्थाई जेल बनाई जानी है, जहां यह व्यवस्था नहीं हुई है वहां जरूरत के अनुसार अस्थाई जेल बनाई जाए।

डीजी जेल सोमवार को सभी जेल अधीक्षकों, वरिष्ठ जेल अधीक्षकों व डीआईजी जेल के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जेलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जेलों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए बंदियों को क्वारंटीन करने, संदिग्ध बंदियों के लिए आइसोलेशन सेलों की व्यवस्था बनाने, दवाएं, चिकित्सा सुविधाएं, सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, फेस मास्क और जेल में विभिन्न स्थानों पर सैनेटाइजेशन कराने के निर्देशों पर अमल के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने बंदियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गाइड लाइन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। डीजी जेल ने जेलों में सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए, ताकि वे कोरोना के साथ किसी अन्य बीमारी का प्रकोप न होने पाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.