New Ad

लखनऊ में कोरोना का कहर ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड के लिए भटक रहे पीड़ित

0

लखनऊ : कोरोनावायरस की दूसरी वेब उत्तर प्रदेश को दिनों दिन चपेट में लेता जा रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 30,596 नए केस आए और 129 संक्रमित की मौत हुई सबसे ज्यादा हालात प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खराब है। यहां बीते 24 घंटे के अंदर लखनऊ में 5551 केस आए तो 22 की मौत हुई हैं  मौजूदा समय में लखनऊ में 47, 730 एक्टिव हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं बेड न ही वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए सैकड़ों मरीज में परिजन दर-दर भटक रहे हैं प्रदेश में मौजूदा समय पमें 1,91,457 केस एक्टिव हैं। प्रदेश में मरने वालों की संख्या 9830 हो गई है। 24 घंटें में 2,36,492 सैम्पलों की जांच की गई हैं।

बेड न मिलने से लोग, हैरान परेशान, सोशल मीडिया पर लगा रहे मदद की गुहार

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के सोशल मीडिया पर बेड मांगे जाने का पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के राजधानी समेत 12 शहरों में कोरोनावायरस से लोग संक्रमित होते जा रहे हैं हालात इतने खराब हो गए हैं कि राजधानी लखनऊ में लोगों को बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर, के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर पर फोन मिला कर थक जाने के बाद वह सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रहे हैं। राजधानी लखनऊ में बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम में सुबह से करीब 2000 कॉल आई हैं। हालत इतने खराब है कि, सीएम हेल्पलाइन से लेकर अन्य सोशल मीडिया पर मांगी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.