
नवाबगंज,उन्नाव : नवाबगंज चैकी क्षेत्र के कोईथर गांव के रहने वाले एक युवक ने 11 महीनों के प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बुधवार सुबह जब माता-पिता ने 20 वर्षीय परवीन को बिस्तर में नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की घर के पीछे लगी नीम के पेड़ से नवयुवक को घर वालों ने मृत अवस्था में देखा जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई वृद्ध पिता प्रेम शंकर माता धन्नो रोते बिलखते नजर आए परवीन एक भाई छोटी बहन से बड़ा था सगे मामा की नातीन से करीब 11 महीने पहले प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई थी
पिता प्रेम शंकर ने बताया गाजियाबाद के आनंद नगर थाने में लड़का और लड़की पुलिस की कस्टडी में थे जिसे उसके नाना ने छुड़वाया था दोनों को 3 दिनों तक कमरे में बंद कर मारा पीटा भी और भूखा भी रखा था उसके बाद दोनों को उन्नाव न्यायालय में शादी करा देने की बात कही थी जब मृतक और उसकी मां उन्नाव पहुंचे तो वहां भी मृतक लड़के और उसकी मां को मारा पिटा गया यही नहीं पिता ने बताया फोन के माध्यम से हमारे बेटे को लगातार धमकियां दी जा रही थी जिसके बाद यह हादसा हो गया वहीं ग्रामीणं भी मौत की वजह प्रेम प्रसंग मान रहे हैं घटना की जानकारी के बाद नवाबगंज चैकी इंचार्ज जितेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया वहीं घटना पर बोले अगर माता-पिता की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो निश्चय ही कार्रवाई की जाएगी।