लखनऊ : सुल्तानपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह एक कार खड़ी डीसीएम में पीछे से घुस गई। कार के परखच्चे उड़ गए कार सवार दम्पति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार दम्पति के पुत्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। कानपुर शहर निवासी इंद्रजीत शुक्ला (55) अपनी पत्नी, बेटे शिवम व एक अन्य रिश्तेदार की लड़की खुशी को लेकर किसी समारोह में शामिल होने के लिए अपने मूल निवास ग्राम सुलियाना जनपद सुल्तानपुर जा रहे थे।
कोतवाली हैदरगढ़ के खरसतिया गांव के समीप सुबह छह बजे कार सड़क के किनारे खड़ी एक डीसीएम में पीछे से जाकर घुस गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए इसमें कार चला रहे इंद्रजीत शुक्ला व ड्राइविंग सीट के पीछे बैठी उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। कार पर सवार इन्द्रजीत के पुत्र शिवम व एक अन्य रिश्तेदार खुशी (20) घायल हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्चमार्टम के लिए भेजा घायलों को सीएचसी हैदरगढ भेजा। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।