अयोध्या : मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वामपंथी दलों द्वारा चलाए जा रहे जन अभियान के तहत शनिवार को भाकपा राज्य काउंसिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी, माकपा जिला सचिव अशोक यादव, भाकपा माले जिला प्रभारी अतीक अहमद, मजदूर नेता शैलेंद्र सिंह एवं माकपा के पूर्व जिला सचिव माता बदल की अगुवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पर्चा वितरण किया।
बीकापुर तहसील में माकपा के वरिष्ठ नेता मो० इश्हाक, भाकपा के मंत्रिपरिषद सदस्य अवध राम यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोइनुद्दीन के नेतृत्व में, चैरेबाजार में मयाराम वर्मा, अयोध्या प्रसाद तिवारी, सुरेश यादव, हरीराम पाल, जाना बाजार में विश्राम प्रजापति, राम पाल वर्मा तथा तारुन बाजार में कलावती, खुशी राम निषाद के नेतृत्व में पर्चा वितरण कर 31 मई को जिला मुख्यालय तहसील सदर पर होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई।