
लखीमपुर-खीरी : न्यायालय से वांरटी राम निवास कनौजिया पुत्र किशन लाल कनौजिया के फरार होने के बाद पुलिस कुर्की की तैयारी में है।जानकारी के अनुसार रामनिवास कनौजिया के न्यायालय से फरार होने बाद पुलिस ने उसके मकान पर चस्पा नोटिस के बाद अब न्यायालय से कुर्की वारंट लेकर वैधानिक कार्रवाई करेगी। रामनिवास कनौजिया निवासी-शंकरपट्टी सीताराम मार्केट थाना कलक्टरगंज जिला-कानपुर नगर मूल पता-बिरहना रोड थाना फीका रवाना कानपुर नगर के विरूद्ध मुकदमा संख्या-317/19 धारा 2/3 यू० पी० गैंगस्टर एक्ट की धारा कोतवाली धौरहरा पर पंजीकृत है विवेचना एसएचओ फूलबेहड द्वारा की जा रही है।एसएचओ एसएन सिंह द्वारा बताया गया कि युक्त अभियुक्त के विरूद्ध धारा 82CRPC की नोटिस वाले के निवास के पते दिनांक-8/3/2020 को चस्पा करने के बाद हाजिर नही हुआ है इसके विरुद्ध न्यायालय से कुर्की का आदेश प्राप्त कर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।