
सीतापुर : दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरित किए गये। जिसमें विजय कुमार टंडन और जिला कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा 4 फरवरी को विकासखंड सकरन में कैंप लगाकर कृतिम उपकरण वितरित किए गये। जिसमें 32 दिव्यांगों को किंग वितरित किए गए और सहायक उपकरण तथा 10 जोड़ी वैशाखी दी गई। एक दिव्यांग मोहनी पुत्री हरीश ग्राम पंचायत पिपरी करेक्टिव सर्जरी हेतु चयनित किया गया।
रेउसा संवाददाता के अनुसार ब्लाक मुख्यालय पर दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग सीतापुर द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 20 लोगों को पंजीकरण कर उपकरण पर हाथ पैर सहित कृतिक अंग वितरण किया गया। फु ट टेक्निकल ओम प्रकाश, अमरनाथ, मोहनलाल ने बताया शिविर में आने वाले दिव्यांग लाभार्थियों को फि टिंग कर हाथ पैर क्लिपर दिया गया।