
कानपुर : चौबेपुर के मालौ गांव में छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान की स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या के बाद गमगीन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक तरफ घर पर रखी अर्थी पर स्वजन बिलख रहे थे तो वही रेलवे स्टेशन के ठीक सामने नए मकान में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर पार कर दिए। सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने छानबीन शुरू कराई है। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद एसपी ने थाना पुलिस को भी कड़ी फटकार लगाई है।
मालौ गांव निवासी सीआरपीएफ जवान सौरभ कठेरिया को बुधवार रात गांव के स्कार्पियो सवार युवकों ने विवाद के बाद कुचल दिया था। गंभीर रूप से जख्मी सौरभ को रीजेंसी अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के तीसरे दिन सौरभ ने दम तोड़ दिया। रविवार रात उनका शव घर लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार की सुबह अंतिम संस्कार होना था,जिसकी वजह से रिश्तेदार रात में पैतृक गांव में ही थे। सौरभ ने रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बीते वर्ष नया मकान बनावाया था,जहां उनका परिवार रहता था। घटना के बाद से घर का तालाबंद था। सोमवार की सुबह पड़ोस के लोगों ने ताला टूटा देख तो। घरवालों को सूचना दी। घर के कमरो में बक्से अलमारी टूटे थे। मृतक के भाई ने बताया कि मकान का ताला तोड़कर नकदी, जेवर व सामान चोरी हो गया है। अंतिम संस्कार के बाद तहरीर देंगे।
एसपी ग्रामीण ने थाना प्रभारी को लगाई कड़ी फटकार