New Ad

सीएससी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया, दी योजनाओं की जानकारी

0
रामसनेहीघाट बाराबंकी। भारतीय सूचना मंत्रालय के उपक्रम सीएससी ई गवर्नमेंट सर्विस इंडिया लिमिटेड के स्थापना दिवस पर जनपद बाराबंकी के 800 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर में सीएससी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर जिले में सीएससी के माध्यम से संचालित अनमोल बिजनेस सेंटर कुरावली में केक काटकर बधाई दी गई। साथ ही सीएससी के विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीएलई को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सीएचसी पर बाल विद्यालय के बच्चों को पुस्तक एवं पेंसिल का वितरण भी किया गया। जिला प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सीएचसी दिवस के अवसर पर जिले में लगभग 800 से ज्यादा सीएससी संचालकों ने सेंटर पर सीएससी दिवस मनाया तथा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि, और दो सौ से अधिक सेवाओं के बारे में जागरूक किया। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया विजन को ग्रामीण स्तर पर आज सुचारू रूप में सीएससी ही साकार कर रही है। इस युग में ग्रामीणों के लिए दूर-दूर नहीं भटकना पड़ता अपने ही पंचायत में फार्म भरना हो पैसे निकलवा ना हो पेंशन योजना, बिजली का बिल जमा करना हो, केवाईसी सब काम अब गांव में ही हो जाता है। छोटे-छोटे कार्य के लिए सरकारी विभाग के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है बल्कि बड़ी ही सौगात के साथ आज सभी काम पंचायत में ही हो रहे हैं। आगामी समय में भी बहुत सी सरकारी योजना कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध होंगी। सीएस दिवस के अवसर पर बाराबंकी जिले में उत्कृष्ट कार्य करने अनुज कुमार, महेंद्र सिंह एवं अन्य वीएलई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.