New Ad

CWC मीटिंग: भाजपा के साथ मिलीभगत के आरोप पर भड़के कपिल सिब्बल 

0

 

राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले सोनिया गांधी को पत्र लिखकर वरिष्ठ नेताओं की निष्ठा पर उठाए थे सवाल
लखनऊ : नेतृत्व और संगठन में आमूल-चूल परिवर्तन को लेकर आज से दिल्ली में शुरू हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पहले ही दिन हंगामा हो गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल पर राहुल गांधी ने भाजपा से सांठगाठ का आरोप लगाया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहना था कि कपिल सिब्बल ने एक भी बार भाजपा के खिलाफ बयान नहीं दिया है।

राहुल के आरोपों का कपिल सिब्बल ने तीखा विरोध किया। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, हम भाजपा से टक्कर ले रहे हैं। राजस्थान और मणिपुर में कांग्रेस की तरफ से कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ी। पिछले 30 वर्षों से हमने कभी भी किसी मुद्दे पर भाजपा के समर्थन में बयान नहीं दिया है। लेकिन राहुल हम पर भाजपा के साथ मिली-भगत का आरोप लगा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कपिल सिब्बल पर राहुल गांधी ने यह आरोप उस समय लगाए थे, जब राजस्थान में सत्तारूढ. कांग्रेस पार्टी राजनीतिक संकट का सामना कर रही थी। राहुल ने तब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर कपिल सिब्बल सहित कई वरिष्ठ नेताओं की निष्ठा पर सवाल उठाए थे।
हालांकि कुछ ही देर बाद कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी ने मुझे निजी रूप से फोन कर कहा है कि उन्होंने मेरे बारे में कभी संदेह नहीं किया। इसलिए मैं अपना पहले वाला ट्वीट डिलीट कर रहा हूं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.