
प्रतापगढ़: कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउटरीच एंड कोऑर्डिनेशन कमेटी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने 8 बार के शिक्षा क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर गहरा दुख जताया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि ओम प्रकाश शर्मा के निधन से शिक्षा जगत के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा है कि शर्मा शिक्षकों की जायज मांगों को लेकर अनवरत संघर्षरत थे। अपने जीवन के अंतिम क्षणों में भी वे शिक्षकों की जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुझे उनके साथ कार्य करने का सौभाग्य 1980 से मिला और उनके अंतिम क्षण तक जारी रहा। विदेश यात्रा के दौरान भी हम दोनों साथ गए थे और वहां के संस्मरण हमेशा मेरे हृदय के करीब रहे। तिवारी ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर से कामना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।