कन्नौज l जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र मोहद्दीनगर पोस्ट सकरावा निवासीद्वारा 2 बीघा खेत ₹400000 शर्तिया बैनामा करा कर छिबरामऊ जीटी रोड पश्चिमी बाईपास पर रहने बाले एक साहूकार से लिया गया था तय समय सीमा पर रुपए वापस करने के बाद भी दबंग द्वारा बद नियति के चलते खेत ना छोड़ने बा पूर्व से ही रखे जेवरात का भी भुगतान किए जाने के बाद जेवरात भी वापस ना देने से दुखी पीड़ित ने जब खेत और जेबरात छोड़ने की बात कही तो पीड़ित को डरा धमकाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही गई जिसको लेकर पीड़ित न्याय और निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस अधीक्षक कन्नौज के पास गुहार लगाता दिखाई दिया l
जनपद कन्नौज थाना सौरिख ग्राम मोहद्दीपुर पोस्ट सकरावा निवासी सतीश चंद शर्मा पुत्र गोपी चंद शर्मा ने अपने आवश्यक कार्य के लिए छिबरामऊ जीटी रोड पश्चिमी बाईपास निवासी रामचंद्र गुप्ता से 2 बीघा जमीन रख कर शर्तिया बैनामा कर ₹400000 लिया था ब इससे पहले आवश्यक कार्य हेतु जेवर रखकर कुछ रुपए लिया था पूरा भुगतान करने के बाद भी उक्त साहूकार ने ना रुपए वापस दिया और ना खेत छोड़ा जिसको लेकर जब पीड़ित द्वारा दो गवाहों के साथ उक्त साहूकार से बातचीत की गई तो उसको डरा धमका कर वापस किया गया जिसकी शिकायत पीडिट द्वारा की गई उससे नाराज होकर साहूकार द्वारा पीड़ित व्यक्ति की वीडियो क्लिप बनवाकर बदनाम करने की कोशिश की गई ऐसा पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया जिसकी निष्पक्ष जांच के लिए पीड़ित दो-तीन बार जनपद कन्नौज पुलिस अधीक्षक के पास न्याय के लिए गुहार लगाने पहुंचा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात ना होने के चलते पीड़ित आज फिर पुलिस अधीक्षक के पास जाकर निष्पक्ष जांच करा कर उचित न्याय करने के लिए पुलिस अधीक्षक के पास प्रार्थना पत्र प्रेषित कर उचित कार्यवाही करवाने के लिए गुहार लगाते दिखाई दिया l