मितौली खीरी : बिजली उपकेंद्र मितौली द्वारा संचालित कस्ता फीडर की बिजली आपूर्ति 23 सितंबर की रात्रि 12:00 बजे के बाद 24 सितंबर को 5:00 बजे तक संचालित नहीं हो पाई बिजली उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है आए दिन कस्ता फीडर की बिजली आपूर्ति बदहाली के कारण बिजली उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं थोड़ी सी बरसात के बाद बिजली आपूर्ति का बाधित रहना बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी का सबब बना हुआ है ज्ञात हो कि कस्ता फीडर की बिजली आपूर्ति लखीमपुर मुख्यालय से संचालित होने के कारण आए दिन बिजली कटौती की जाती है बिजली उपभोक्ताओं में त्राहि-त्राहि मची हुई है
अवर अभियंता महोदय का जब फोन लगाया जाता है तब वह फोन ही नहीं उठाते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति 18 से 22 घंटे के बीच संचालित किए जाने के निर्देश पारित होने के बावजूद बिजली अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं की परेशानी की ओर गौर नहीं करते वर्तमान कोरोना कोविड-19 काल में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है बिजली ना आने के कारण छात्रों के मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं
जिसके चलते बिजली के आम उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं बिजली उपभोक्ताओं ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी से कस्ता फीडर की बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए कई बार गुहार लगाई ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली का संचालन सुचारु रुप से कराए जाने के निर्देश भी जारी किए गए किंतु कस्ता फीडर की बिजली आपूर्ति अब तक दुरुस्त नहीं हो पाई है शासन की मंशा के अनुरूप बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी की सरकार को भुगतना पड़ सकता है कुल मिलाकर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जनता की बिजली की समस्या की ओर कोई भी गौर नहीं किया जा रहा है जिसके कारण आम जनता में आक्रोश व्याप्त है