बाराबंकी : फिराकुल आजम वारसी फाउण्डेशन ने बुधवार को बाराबंकी स्थित मातृ पितृ सेवा सदन वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के साथ दीवाली की खुशियां बांटी। वृद्धा आश्रम के साथ साथ गरीब बस्तियों में जरुरतमंद लोगों को कपड़े, दीया और मिठाई देकर दीवाली की शुभकामनाएं दी। संस्था के अध्यक्ष दानिश आजम वारसी ने बताया कि फाउण्डेशन की तरफ से हर साल होली, दीवाली एवं ईद के मौके पर बुजुर्गों, गरीबों और जरुरतमंदो की मदद की जाती है। मेरे पिता फिराकुल आजम वारसी ताउम्र जरुरतमंदो की मद्द करते थे। उन्होने अपनी जिंदगी का एक हिस्सा गरीबों की खिदमत में लगा दिया। इस अवसर पर प्रबंधक कमलेश कुमार, लेखाकार शिवशंकर सिंह, व्यवस्थापक लक्ष्मी, सिराज आजम वारसी, निसार अहमद, विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।