सोनभद्र/शक्तिनगर / एन.सी.एल. प्रबंधन द्वारा संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया परियोजना में आज शाम विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव फिएस्टा 2022 (मेगा शो) बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूनम झा अध्यक्षा संजीवनी महिला मंडल खड़िया परियोजना तथा मुख्य अतिथि राजीव कुमार जनरल मैनेजर खड़िया परियोजना, ए आर ओ, डी ए वी पब्लिक स्कूल्स यूपी जोंन डी के अरविंद कुमार सिंह के साथ- साथ क्षेत्रीय डीएवी एवं अन्य विद्यालयों के प्राचार्य सहित सभी गणमान्य लोगों का प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर माला फूल से हार्दिक वंदन एवं अभिनंदन संपन्न हुआ | तदुपरांत विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य लोगों ने सामूहिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l प्राचार्या संध्या एल पांडे जी ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को श्रीफल साल एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सभी का हार्दिक स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया तथा बताया कि आज के बच्चे कल के देश के उज्जवल भविष्य हैं इनको बौद्धिक एवं शारीरिक रूप से पूर्ण विकसित कर देश एवं समाज को उनकी बहुमूल्य अमानत प्रदान करना हम सभी का परम कर्तव्य एवं दायित्व भी है. इस लिए इस तरह के आयोजन की भी आवश्यकता होती है |
तदुपरांत विद्यालय के बच्चों ने अपने स्वागत गीत के साथ सभी का स्वागत किया तथा मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की | कार्यक्रम के दौरान एलकेजी के बच्चों ने जहां “दिल है छोटा सा छोटी सी आशा चांद तारों को छूने की आशा” के साथ समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी को अपने बचपन की यादों में भावविभोर कर दिया वही यूकेजी के बच्चों ने “फ्यूजन डांस” के माध्यम से मनोहारी लोकनृत्य प्रस्तुत किया तथा कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत लावनी नृत्य श्री गणेश स्तुति के साथ-साथ महाराष्ट्र की संस्कृति का बोध कराने में सक्षम रहा |
अंग्रेजी नाटक के माध्यम से कक्षा 9 एवं 10 के बच्चों ने जहां फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब स्नैपचैट, मैसेंजर, टेलीग्राम, पब्जी का महत्व बताते हुए साइबर क्राइम से बचाव के प्रति लोगों को आगाह किया वही कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा पर प्रस्तुत लघु नाटिका के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करते हुए जीवन मूल्यों के महत्व को समझाया |
“आयो रे शुभ दिन आयो रे” लोक नृत्य के माध्यम से कक्षा तृतीय तथा चतुर्थ की छात्राओं ने जहां गुजरात की लोक संस्कृति की याद दिलाई वही कक्षा नवम एवं दशम के छात्रों ने “जाम तेरा कसूर गोरे रंग दा कसूर” गीत पर भांगड़ा लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को पंजाब की लोक संस्कृत से जोड़ा |
प्राचार्या संध्या एल पांडे जी द्वारा विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए दर्शाया गया कि विद्यालय शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है साथ ही साथ विगत वर्ष कक्षा दसवीं बोर्ड में 95.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र प्रांजल दुबे को तथा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96 .6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका सिंह, कक्षा 12वीं की पूर्व छात्रा ऋषिका पांडेय को सी यू ई टी परीक्षा जो कि राष्ट्र स्तर पर आयोजित की जा रही है, मे अंग्रेजी विषय 100 मे 100 अंक तथा 12वीं के छात्र ध्रुव प्रकाश यादव को ओवरऑल स्टार परफारमेंस पर मुख्य अतिथि ने मोमेंटो प्रदान कर सराहना की तथा साथ ही साथ मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका (लक्ष्य) का विमोचन कर, श्रीमती गीता द्विवेदी एवं अनिल कुमार पोद्दार की सराहनीय डीएवी की आगामी अप्रैल में पूर्ण होने वाली सेवा पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर बधाई दी |
म्यूजिकल योगा के माध्यम से कक्षा पांचवी से लेकर 10वीं तक के छात्रों ने जहां सूर्य नमस्कार मयूरासन जैसे अनेकानेक आसन एवं व्यायाम को प्रस्तुत कर स्वास्थ्य के बारे में लोगों को सचेत किया वही कक्षा चतुर्थ एवं पांचवी के बच्चों ने अलबेली पाठशाला के माध्यम से अपने अनेक अनोखे प्रश्न उत्तरों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कराया |
डी ए वी पब्लिक स्कूल्स ऊ प्र ज़ोन डी के ए आर ओ श्री अरविन्द कुमार सिंह जी ने बताया कि डी ए वी संस्थाओं से निकले हुए छात्र हर क्षेत्र में देश व विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं तथा साथ ही साथ डी ए वी खड़िया की उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पाण्डेय जी को बधाइयाँ दी |
कक्षा 11वीं 12वीं के छात्रों ने जहां अच्छे अंक प्राप्त करने पर भी अच्छे कालेज में प्रबंधन की कमी से प्रवेश न होने पर सतर्कता एवं जागरूकता के साथ अपने हक को प्राप्त करने की याद दिलाई वही कक्षा सातवीं, आठवीं की छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य के माध्यम से ईश्वर के प्रति आस्था प्रकट कर सबके मन को भावविभोर किया | साथ ही साथ पूरे कार्यक्रम सञ्चालन में विष्णु (प्रत्युष द्विवेदी ) तथा नारद की भूमिका निभा रहे (शाश्वत प्रकाश शुक्ला) के प्रदर्शन ने कार्यक्रम को और मनोहारी बना दिया | पूरे कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र -छात्राओं ने अपने अपने कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जो कि विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि रही |
एल एम् सी चेयरमैन एवं जनरल मेनेजर खड़िया परियोजना मुख्य अतिथि राजीव कुमार जी ने अपने उद्बोधन में डी ए वी खडिया के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की भूरि – भूरि प्रशंसा की तथा अपने पूर्व स्मृतियों को याद करते हुए विद्यालय में होने वाले हवन आदि कार्यक्रमों, विद्यालय की उपलब्धियों जैसे कॉमर्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, पेंटिंग आदि विषयों के शुरआत तथा इसी सत्र के साथ नर्सरी की शुरुआत आदि उपलब्धियों की सराहना की और बताया कि एन सी एल के जितने भी स्कूल हैं उसमें डी ए वी खड़िया ही एक स्कूल है जहाँ नर्सरी की कक्षाएं चलती हैं, डी ए वी खड़िया लगातार पांचवी बार बेस्ट मैनेज्ड स्कूल का ख़िताब जीत रहा है और इस साल उसे सोनभद्र जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर द्वारा भी पुरस्कार की प्राप्ति हुयी जो सराहनीय है | इस मेगा शो की सार्थकता और बच्चों के खूबसूरत प्रदर्शन की अथक सराहना करते हुए उन्होंने ऐसे आयोजनों को आने वाले समय में जारी रखने की अपेक्षा की तथा साथ ही साथ सभी की मंगल मय भविष्य की कामना करते हुए अपने आशीर्वचन दिए |
कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय रहा |