
डीएम की अध्यक्षता में डी0सी0सी0 व डी0एल0आर0सी0 की बैठक हुई आयोजित
पशुपालन एवं मत्सय पालन के क्षेत्र मे विशेष रुप से दें ध्यान-चांदनी सिंह
बैंक से लिये गये कर्ज को जमा न करने वाले ग्रामों की डीएम ने मांगी सूची
उरई। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में वर्तमान वित्त वर्ष 2022-23 के द्वितीय त्रैमास सितम्बर 2022 की डी0सी0सी0 एवं डी0एल0आर0सी0 की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने समस्त बैंक को निर्देश दिये कि जिले के ऋण-जमा अनुपात को 51.02 प्रतिशत से राज्य स्तर के ऋण-जमा अनुपात 54 प्रतिशत तक लाने की आवश्यकता है इसके लिये समस्त बैंक इसकी योजना बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय मे प्रस्तुत करने के लिये निर्देश दिये। बैठक मे आर.बी.आई. से सहायक महाप्रबधंक शिव सिंह ने बताया कि जनपद जालौन मे तीन ब्लॉको (रामपुरा,माधौगढ एवं नदीगांव) मे सेन्टर फॅार फाइनेंशियल लिटिरेसी सेंटर (सी0एफ0एल0) की शुरुआत करने की योजना है जो कि ग्रामीण स्तर पर वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय जागरुकता बढाने का काम करेगी। हाल ही मे इसकी शरुआत रामपुरा ब्लॉक मे की जा रही है। जिलाधिकारी ने समस्त बैंको को निर्देश दिये कि समस्त बैंक के जिला समन्वयको को निर्देश दिये कि समस्त बैंक प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत रबी 2022-23 के लिये सभी पात्र कृषको का डाटा फसल बीमा पोर्टल पर 15 जनवरी तक अपडेट कर दें ताकि किसी भी दशा मे ऐसा कोई पात्र किसान रह न जाये जिसके बीमा राशि कटी हो और पोर्टल पर डाटा अपलोड न हो। इसके अतिरिक्त जो भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिये बैंक शाखा मे एन.पी.सी.आई के अंतर्गत आधार लिंक कराने आये उनको बैंक द्वारा प्रथामिकता पर देखा जायें। जिलाधिकारी ने समस्त बैंको से उन ग्रामो की सूची मांगी है जो कि बैंक से लिये गये कर्ज को विल्कुल भी जमा नही कर रहे और समस्त बैंको को इस सूची पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी ने नाबार्ड द्वारा निर्मित वित्त वर्ष 2023-24 की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पी0एल0पी0) पुस्तिका का अनावरण किया गया एवं डी.डी.एम नाबार्ड द्वारा कृषि अवसंरचना कोष (ए0आई0एफ0)-जनपद जालौन में योजना की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने एन.आर.एल.एम. ने सी.सी.एल. की लिंकेज को बढाने के लिये जिला स्तर पर एक कोर्डिनेटर नियुक्त करने की बात की गई ताकि वह समस्त बैंको से कोर्डिनेट कर इस योजना के अंतर्गत समूह की महिलाये के लिये बैंक से जुडी जानकारी एवं बैंक से जुडे अन्य दस्तावेजो को बता सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पशुपालन एवं मत्सय पालन के क्षेत्र मे विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता है एवं इसके अंतर्गत मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, मत्स्य पालन अधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक को बैंको से फालोअप कर इसके स्वीकृति एवं वितरण वढाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने बताया कि पं दीनदयाल अंत्योदय योजना (एन.यू.एल.एम.),पी.एम. स्वानिधि, एन.आर.एल.एम. सीसीएल, एन.यू.एल.एम., एम.वाई.एस.बाई.,ओ.डी.ओ.पी. एवं पं दीनदयाल स्वतः रोजगार योजना के प्रचार प्रसार कराने की आवश्यकता है ताकि इन योजनाओ का और लाभार्थी इस योजना से लाभ ले लें। जिलाधिकारी ने समस्त बैंको नोडल अधिकारीध्जिला समन्वयक को निर्देश दिये कि पं दीनदयाल अंत्योदय योजना (एन.यू.एल.एम.),पी.एम. स्वानिधि, एन.आर.एल.एम. सीसीएल, एन.यू.एल.एम., एम.वाई.एस.बाई., एवं ओ.डी.ओ.पी. मे अभियान चलाकर ऋण प्रकरण को निस्तारित करने की आवश्यकता ताकि बैंको मे ज्यादा प्रकरण लम्बित न हो। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी डॅा0अभय कुमार श्रीवास्तव, डी.डी.एम. नाबार्ड पारितोष कुमार, आर.बी.आई से ए.जी.एम. शिव सिंह अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, अग्रणी जिला प्रबंधक संदीप सिन्हा, सहायक उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी व सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।