
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका
लखनऊ: बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित जुग्गौर पुल के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान ग्राम जुग्गौर निवासी प्रमोद रावत (30) पुत्र सतीश रावत के रूप में हुई है। पुलिस प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से गिरने की आशंका जता रही है।सुबह करीब 9 बजे स्थानीय थाने पर सूचना मिली कि सफेदाबाद-मल्हौर रेलखंड के किमी संख्या 1078/9-11 के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर बीबीडी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान कराई। परिजनों के अनुसार, प्रमोद लखनऊ शहर में मजदूरी करते थे और रोजाना ट्रेन से सफर कर घर आते-जाते थे।प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि प्रमोद ट्रेन में चढ़ते या उतरते समय असंतुलित होकर नीचे गिर गए और किसी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।