New Ad

सड़क किनारे मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

0 148

हसनगंज,उन्नाव : कोतवाली क्षेत्र के धौरा गांव में सड़क के किनारे शव देखकर हडकंप मच गया ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर शव की शिनाख्त करवाई, जानकारी मिलने पर परिजनों को बुलाकर शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मिली जानकारी के अनुसार हसनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धौरा में एक व्यक्ति का शव सड़क के किनारे पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर शिनाख्त करवाई, मृतक की पहचान बाबूराम तिवारी पुत्र पुत्तीलाल उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी पिलखना थाना हसनगंज के रूप में हुई,

 

आनन फानन मृतक के घर वालों को सूचना दी गई जिनके द्वारा मालूम हुआ कि मृतक कल शाम को घर से पड़ोस के भोला चैरसिया के साथ निकला था।मृतक अत्यधिक शराब पीने एवं अन्य नशे के सेवन का आदी था।और अविवाहित भी था, ग्रामीणो में दबी जबान से हत्या किये जाने की चर्चा रही, पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिलें है कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.