लखनऊ : राजधानी के कृष्णागर में एक होटल में प्रेमी युगल की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी है। युवती का शव बेड पर पड़ा मिला, जबकि युवक का शव फांसी से लटकता मिला। होटल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। प्रेमी युगल के पास से मिले पहचान पत्रों के अनुसार युवक का नाम राहुल वर्मा और युवती का नाम नैन्सी वर्मा है। दोनों प्रेमी युगल लिव इन रिलेशन में लखनऊ में रह रहे थे।
युवती के पिता ने कहा
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवती के पिता ने बताया कि राहुल वर्मा और नैन्सी की पुरानी जान-पहचान थी। कल रात राहुल ने नैन्सी को फोन कर मिलने के बुलाया। आज सुबह दोनों के मरने की सूचना मिली। पिता ने बताया कि नैन्सी ने खुदकुशी की या फिर उसे मारा गया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।