
लखनऊ: डालीगंज निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की बलरामपुर हॉस्पिटल में मौत बलरामपुर हॉस्पिटल में मृतक की पत्नी और परिजन कर रहे हंगामा जेल प्रशासन व बलरामपुर हॉस्पिटल पर मृतक का परिवार लगा रहा आरोप। परिवार वाले जेल प्रशासन पर मारने पीटने व अस्पताल प्रशासन पर भी का लगा रहे आरोप जेल प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजन के पास बीमार होने की खबर का आया था फोन परिजनों के बलरामपुर हॉस्पिटल पहुचने पर मृत्यु की हुई जानकारी हसनगंज थाना क्षेत्र से पैसो के लेनदेन में मृतक गया था जेल सज़ा पूरी करने के बाद इसी 29 दिसम्बर को होना था रिहा थाना वज़ीरगंज क्षेत्र का मामला।