
आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया दीपोत्सव अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने दीवाली की पूर्व संध्या पर किया आयोजन
सहारनपुर : अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अमर हक राणा द्वारा दीपक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में आपसी सौहार्द और भाई चारे के लिए मौजूद लोगों को सभी वक्ताओं द्वारा प्रेरित किया गया। जिलाध्यक्ष अमर हक राणा ने कहा कि सभी त्यौहारों को मनाने के पीछे कहीं न कहीं समर्पण और कुर्बानी का संदेश छिपा होता है जिससे जीवन को सही गलत का फैसला करने की प्रेरणा मिलती है इसी को ध्यान में रखते हुए ज़रूरी है कि संदेश को आम किया जाना चाहिए और आपसी सौहार्द बनाए रखने की कोशिश की जानी चाहिए।
धूमधाम से दीपक महोत्सव मानते हुए प्रतीकात्मक रूप से एक दीया रौशन किया गया, मिष्ठान वितरण कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी गई। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शानदार दीपक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमांचल अध्यक्ष विपिन भोला, पश्चिमांचल उपाध्यक्ष डॉक्टर रिनू राज कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रविश अहमद शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष राव लियाकत पुंडीर, जिला महासचिव जुनेद भारती, मीडिया प्रभारी दानिश मलिक मोहसिन मलिक जिला कार्यकारिणी सदस्य, अहमद पाशा जिला प्रवक्ता, अब्दुर्रहीम, अगर मलिक, अनीश मलिक डॉक्टर सारिक मौजूद रहे।