New Ad

रक्षा मंत्री ने किया टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर का उद्घाटन

0 157

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रिंग रोड पर बना टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर शुक्रवार से खुल गया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका लोकार्पण किया, कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।  शन इसके साथ खुर्रम नगर फ्लाईओवर का भी शिलान्यास किया गया इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11:00 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद वहां से सीधे वाह इंजीनियरिंग कॉलेज से टेढ़ी पुलिया के बीच बने फ्लाईओवर का लोकार्पण करने पहुंचे। इसके तुरंत बाद विकासनगर मिनी स्टेडियम पहुंचे यहां से खुर्रम नगर फ्लाईओवर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उधर का ट्रैफिक डायवर्ट रहा। डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन किया गया था।

बता दें कि 1.83 किमी लंबे और चार लेन वाले इस फ्लाईओवर का निर्माण जून 2019 से चल रहा था। इंजीनियरि‍ग कालेज से मुंशी पुलिया और विकास नगर से कुर्सी रोड के इंटरसेक्शन को टेढ़ी पुलिया चौराहे के नाम से जाना जाता है। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से रोजाना हजारों लोगों को जाम से राहत मिलेगी। सांसद राजनाथ सि‍ंह ने कुछ माह पूर्व इस फ्लाईओवर का निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया था। लोक निर्माण विभाग की एनएच शाखा के अधिशासी अभियंता धर्मवीर सि‍ंह इसे पूरा कराने में लगे थे। सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना काल में काम बाधित होने के बावजूद नियत समय पर यह काम पूरा कर लिया गया। आधुनिक तकनीक पर आधारित यह फ्लाईओवर सड़क के केंद्र से जाने वाले डिवाइडर और सि‍ंगल पिलर पर खड़ा है। पुल का मध्य भाग, जो चौराहे का है, उसकी ऊंचाई करीब साढ़े आठ मीटर है। इस फ्लाईओवर के चालू हो जाने से सीतापुर रोड से मुंशी पुलिया होते हुए पॉलीटेक्निक की ओर जाने वाले और कुकरैल फ्लाईओवर से होकर कालिदास मार्ग और एयरपोर्ट तक जाने वाले वाहन तेज गति से आ-जा सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.