बाराबंकी : 15 लाख रूपये आवाम के खाते में तथा हर साल दो करोड़ नौकरी देने का हसीन ख्वाब दिखाकर सत्ता में आयी भाजपा ने अपना एक भी वादा पूरा नही किया, बेरोजगार नौजवान मोदी योगी राज में डिग्री लेकर सड़क पर घूम रहा हैं। उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश मध्य जोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के विकास खण्ड निन्दूरा के ग्राम हसुवापारा में श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामानुज यादव द्वारा आयोजित जनसभा में व्यक्त किये। सभा में लगभग दो दर्जन ऊर्जावान नौजवानों ने सपा, बसपा, भाजपा से सम्बन्ध तोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभा की अध्यक्षता विकास खण्ड निन्दूरा के अध्यक्ष आमिर किदवई तथा संचालन आयोजक रामानुज यादव ने किया।