लखनऊ : उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को जीएसटी के व्यापारी विरोधी प्रावधानों के संशोधन के लिए प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।कहा 23 फरवरी को केंद्रीय मुख्य आयुक्त जीएसटी को ज्ञापन सौंपेंगे प्रदेश के व्यापारी जीएसटी प्रणाली में नए बदलते प्रावधानों के कारण व्यापारियों के लिए जीएसटी की पालन करना मुश्किल हो रहा है
।संजय गुप्ता ने कहा बिना व्यापारियों का पक्ष सुने एवं बिना नोटिस व्यापारी के पंजीयन को निरस्त करने के अधिकार से व्यापारियों का होगा उत्पीड़न ।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, व्यापारी नेता एवं पीजीआई मार्केट के अध्यक्ष अमित कुमार अग्रवाल, के उपाध्यक्ष गोपाल जालान, उपाध्यक्ष पंकज कुमार रस्तोगी, महामंत्री विजय कनौजिया, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम शामिल थे ।प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ने बताया 23 फरवरी को संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जीएसटी के संशोधन के लिए मुख्य आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क को भी ज्ञापन देगा।