
दिल्ली : :जिसकी जानकारी मेडिकल अधीक्षक डॉ डीके शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया की इमरजेंसी और सेमी इमरजेंसी मरीजों के लिए पर्याप्त बेड मुहैया कराने के लिए ओपीडी और जनरल प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला किया गया है
अगले 2 हफ्ते तक बंद रहेगा जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड
एम्स द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक अगले 2 हफ्ते तक यहां ओपीडी जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड बंद रहेंगे, वहीं जनरल और प्राइवेट वार्ड में भर्ती और इमरजेंसी या और सेमी इमरजेंसी मरीजों का इलाज जारी रहेगा
बता दें कि कोरोना संकट के दौरान इमरजेंसी मरीजों को यहां बेड नहीं मिल पा रहे थे, ऐसे में दिल्ली एम्स में ओपीडी जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला किया है
बता दें कि दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने तेजी पकड़ ली है। मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 2,312 मामले सामने आए हैं। जबकि 18 लोगों ने अपनी जान गवा दी। वहीं 1050 लोगों ने लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए
इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 77 हजार 60 हो गया है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 15,870 है।
वहीं 4,462 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हो चुकी है। राहत की बात है कि अब तक 1,56,728 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।