दिल्ली : में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 7340 नए कोरोना मामले सामने आए थे वहीं पिछले 24 घंटों में 7117 मरीज ठीक हुए और 96 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली के पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह करीब 15 फ़ीसदी है . वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 44 हजार 456 है जो कि अब तक के सबसे ज़्यादा एक्टिव केस हैं , राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी आने के बीच अब गृह मंत्री ने आज आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी शामिल होने की उम्मीद है। यह बैठक गृह मंत्री के नार्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में रखी गई है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई तेजी को लेकर चिंतित हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर पिछले कुछ महीनों में गृह मंत्री अमित शाह और सीएम केजरीवाल कम से दो बार मुलाकात कर चुके हैं। दिल्ली में 12 दिन पहले से एक बार फिर COVID-19 के रोजाना आने वाले मामलों में तेजी देखी गई है। इस दौरान, रोजाना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है. इसे कोरोना की तीसरी लहर भी कहा जाने लगा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दीवाली से एक दिन पहले डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की एक बड़ी वजह प्रदूषण है। सीएम ने कहा, “कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उनकी सरकार चिंतित है और जो भी जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है, उसे उठाया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि अगले हफ्ते सरकार बहुत सारे कदम उठाएगी, जिसकी चर्चा जारी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले 10 दिनों के अंदर फिर से कोरोना काबू में आ जाना चाहिए.”