
Audio Player
सुलतानपुर। मोस्ट कल्याण संस्थान, उ.प्र. के तत्वाधान में मोस्ट जिला संयोजक (महिला विंग) सीमा बौद्ध के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें माता सावित्री बाई फूले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने की माँग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले जी द्वारा देश भारत के इतिहास में बालिकाओं के लिए प्रथम स्कूल (1848 ई.) खोला व पठन-पाठन के क्षेत्र में कठिन संघर्ष किया गया। मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा मांग की गई है कि जन साधारण (विशेषतया महिलाओं) को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए शासन स्तर से प्रत्येक 03 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और उक्त अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में फूले जी के शिक्षा के प्रसार में किये गए कठिन संघर्ष से छात्रों को अवगत कराने के लिए आवश्यक निर्देश देने की मांग की। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार निषाद, सुरेश बौद्ध, मुजीब अहमद आदि उपस्थित रहे।