New Ad

डा. अम्बेडकर युवा संगठन, भीम आर्मी, डा. अम्बेडकर कल्याण ट्रस्ट के वरिष्ठतम पदाधिकारियों के द्वारा जातिवादी, आतंकवादी शिक्षक छैल सिंह को फांसी की सजा की माँग

0

 

 

अयोध्या। डा० अम्बेडकर युवा संगठन उत्तर प्रदेश के संस्थापक श्रद्धेय निर्मल बौद्ध जी के नेतृत्व में विगत 20 जुलाई को राजस्थान के जालोर जिले में
एक निजी विद्यालय के हेड मास्टर छैलू सिंह के द्वारा कक्षा तीन के दलित छात्र इन्द्र मेघवाल को इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया, क्योंकि वह अबोध छात्र प्यासा लगने पर मास्टर के लिए रखे घड़े में से पानी निकालकर पी लिया। इतनें मे मास्टर छैल सिंह ने उसे इतना मारा पीटा कि उसकी कान की नस फट गयी व आँख फूट गयी और इलाज के दौरान विगत 13 अगस्त को उसकी मौत हो गयी। यह सजा बच्चे को जातिगत व मनुस्मृति के तहत दिया गया। आरोपी दबंग जातिवादी शिक्षक के दबाव के चलते 23 दिन तक एफआईआर नही दर्ज किया गया। जिसका विरोध करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देते हुए डा० अम्बेडकर युवा संगठन उ०प्र०, भीम आर्मी, डा० अम्बेडकर कल्याण ट्रस्ट के वरिष्ठतम पदाधिकारियों ने जातिवादी आतंकवादी शिक्षक छैल सिंह को फांसी की सजा दिलाने की माँग किया है। धरना प्रदर्शन में भरत बौद्ध, राजेश कुमार, राजकुमार, शिवराम, राज कमल, अमन, इंग्लेश, रणजीत कुमार, आलोक रावत, सुजीत कुमार, अश्वनी कुमार, समरजीत, सुनील कुमार, करन कुमार बौद्ध, राजन राव, धर्मवीर राज अम्बेडकर, सन्तोष बौद्ध, केशवराम बौद्ध, अजय कुमार, दिलीप कुमार बौद्ध
आदि शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.