New Ad

नोटबंदी के शिकार कारोबारी भी राहुल गांधी से मिले: कांग्रेस

भारत जोड़ो यात्रा का यूपी में रहा अंतिम दिन, पार्टी का दावा पूरी तरह रहा सफल

0 37

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का गुरुवार को अंतिम दिन था। यूपी टीम के प्रवक्क्ताओं का कहना है कि इस यात्रा के तीन दिनों के दौरान राहुल गांधी को देखने और सुनने के लिए राह में बच्चे, बूढ़े, महिलायें, नौजवान तथा किसान बहुत ही उत्साहित दिखे। महिलायें और बच्चे अपने-अपने मोबाइल से यात्रा का वीडियो बना रहे थे। इस दौरान प्रशासन द्वारा यात्रा तक पहुंचाने वाले रास्तों पर बहुत ही सख्ती दिखाई गई। दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया था। पूरी कोशिश की गई कि यात्रा में कम से कम लोग पहुंच सके । दावा किया कि तमाम संगठन अपनी बात राहुल गांधी से कहना चाहते थे। आगे कहा कि जो भी व्यक्ति अथवा संगठन उन तक पहुंचा, उनकी बातों को राहुल ने न केवल गंभीरता पूर्वक सुना बल्कि भरोसा दिलाया कि आने वाला समय बदलाव का है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह ने जारकारी देते हुए बताया कि यात्रा में नौजवान किसान के साथ-साथ तामम एनजीओ, लघु और मध्यम उद्योग करने वाले व्यापारी जिनका नोटबंदी और गलत जीएसटी की वजह से व्यापार समाप्त हो गया, भी मिले। बागपत और शामली में गन्ना किसानों ने अपनी पीड़ा बताई। सेना में शामिल होने के लिए सुबह सुबह दौड़ने वाले नौजवानों ने अग्निवीर योजना और बंद पेंशन की वजह से असुरक्षित भविष्य पर अपनी चिन्ता जाहिर की। नौजवान बेरोजगारी से और हर व्यक्ति महंगाई से परेशान दिखा। छोटे-छोटे बच्चों की राहुल गांधी को देखने की ललक, यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। महिलाओं और बच्चियों द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाना भी राहुल गांधी के प्रति देशवासियों के बढ़ते लगाव को दर्शा रहा था। उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और आम जनता भी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने पहुंचे। शामिल होने वाले यात्रियों के लिए ठहरने तथा खाने की उचित व्यवस्था की गई थी। जिन लोगों को यात्रा को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने की जो जो जिम्मेदारी दी गई थी, उन लोगों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.