New Ad

समाजवादी पार्टी नेता नदीम खान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन।

0 120
Audio Player

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के युवा नेता नदीम खान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया यह प्रदर्शन सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ था मौजूदा सरकार में जिस तरीके से महंगाई आसमान को छू रही है पेट्रोल और डीजल के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं लोगों के व्यवसाय ठप हो गए लोगों में आक्रोश है इसी आक्रोश को देखते हुए जनता के समर्थन में युवा समाजवादी पार्टी नेता नदीम खान ने ब्लॉक स्तर पर और पूरे शहर में पूरे प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन किया

आगामी चुनाव यानी 2022 में बाईसिकिल के आवाहन को लेकर समाजवादी पार्टी के जुझारू एवं कर्मठ नेता नदीम खान के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोला और सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया

मौजूदा सरकार की नाकामी और चरमरायी क़ानून व्यवस्था तथा उत्तर प्रदेश में बढ़ते बेरोज़गारी और मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों से लोगों को छुटकारा दिलाने का भरोसा दिलाया कि अखिलेश जी के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने के बाद प्रदेश ख़ुशहाली की तरफ़ बढ़ेगा और नौजवानों को रोज़गार मिलेगा

आज प्रदेश के हर तहसील मुख्यालय पर सपा का प्रदर्शन हो रहा है। सपा कार्यकर्ता 16 सूत्रीय मांगों पर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्था, रोजगार की मांग प्रमुख है। इसके अलावा गन्ना बकाया मूल्य भुगतान, प्रदेश में महिला अपराध पर रोक लगाने की मांग भी की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.