New Ad

कानपुर में डेंगू का प्रकोप जारी 29 मरीज और मिले

0

लखनऊ: शहर के तापमान में गिरावट के बावजूद डेंगू का कहर थम नहीं रहा है। रविवार को भी 29 और मरीज मिले। इनमें 15 नगर के हैं जबकि 14 दूसरे जिलों के हैं सक्रिय मरीजों की संख्या 130 हो गई है। उर्सला की लैब में बुखार के 135 मरीजों के नमूनों की जांच हुई उनमें से 20 में डेंगू की पुष्टि हुई इसी तरह मेडिकल कालेज माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लैब में बुखार के 90 मरीजों के नमूनों की जांच हुई जिनमें से नौ में डेंगू की पुष्टि हुई। इस लैब का पॉजिविटी रेट 10 प्रतिशत रहा। सीएमओ के अनुसार दोनों लैब का औसत पॉजिटिविटी रेट 12.89 रहा। यह पहले की तुलना में कम है यहां मिले डेंगू मरीज काजीखेड़ा नमक फैक्ट्री चौराहा रेलवे कालोनी लाटूश रोड स्वरूपनगर कैलाशनगर शिवराजपुर पुराना शिवली रोड कल्याणपुर अशोकनगर सेवाग्राम फेथफुलगंज सर्वोदयनगर ग्वालटोली काकादेव शारदा नगर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.