New Ad

देवरिया जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, दो मेडिकल ऑफिसर समेत पांच स्वास्थ्य कर्मी मिले अनुपस्थित।

0 20

देवरिया:  उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर परसिया चंदौर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 2 मेडिकल ऑफिसर सहित 5 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। डीएम ने अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
बताया जाता है कि जिलाधिकारी के निरीक्षण में मेडिकल ऑफिसर अर्चना गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर मनीष सिंह, लैब टेक्नीशियन नारायण शुक्ला, काउंसलर कंचन पांडेय एवं प्रियंका मिश्रा अनुपस्थित मिले। इसके अतिरिक्त एक्स-रे विभाग में कार्यरत रुदल गुप्ता विगत तीन दिनों से आकस्मिक अवकाश पर मिली। जिलाधिकारी ने ओपीडी एवं दवा वितरण के विषय में जानकारी मांगी जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भागलपुर का जो परसिया चंदौर में बना है मईल रोड़ पर उसका निरीक्षण किया गया है इसमें दो डॉक्टर हैं मनीष सिंह और अर्चना गौतम दोनों ही अनुपस्थित हैं बिना किसी कारण के और बिना किसी पूर्व की अनुमति के अनुपस्थित हैं ये सीएचसी जबसे बना है 2009 इसके बाद इसमें कुछ सुविधाएं उपलब्ध हैं परन्तु कुछ डॉक्टर्स अपने मर्जी से ही भागलपुर में बैठ रहें हैं उससे जटिलताएं हैं इसके अलावा काफी सारा स्टाफ अपसेन्ट है चूंकि जो मेन दोनों डॉक्टर हैं उसमें एक लेडीज डॉक्टर और एक पुरूष डॉक्टर दोनों ही अब्सेंट हैं उससे ये व्यवस्थाएं खराब हो रहीं हैं जो इस क्षेत्र में देवरिया में जहाँ जो स्वास्थ्य की सेवाएं होनी चाहिये वो नही मिल पा रही हैं इसके लिए उनका दायित्व तय करेगें और इंस्योर करेगें कि इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.