देवरिया: आज जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न कार्यालयों में विशेष अभियान के तहत उपस्थिति एवं जनता दर्शन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।
गौरतलब है जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्रातः नगर पालिका परिषद देवरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर निर्धारण अधिकारी एवं सहायक अभियंता समेत 13 कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
वहीं जिलाधिकारी जेपी सिंह ने 10 से 12 बजे तक शासन के निर्देशानुसार जनता दर्शन अनिवार्य रूप से कर आमजनता की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। डीएम ने जनता दर्शन रजिस्टर में 22 दिन में महज 20 शिकायत दर्ज होने पर आश्चर्य व्यक्त किया।
इस बाबत देवरिया जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश हैं कि सुबह 10 से 12 बजे के बीच मे जनता दिवस व जनता दर्शन में अधिकारी उपस्थित रहेगें और इसके अलावा प्रातः 10 बजे से सरकारी कार्यालयों में सरकारी कर्मचारियों को उपस्थित होना चाहिए इन दो विषयों पर आज नगर पालिका परिषद देवरिया का आकस्मिक रूप से मेरे द्वारा सत्यापन किया गया, 10:07 से लेकर विगत 10:25 के बीच में करीब 12 से 14 लोग एब्सेंट मिलें हैं जिसमें कर निर्धारण अधिकारी शशि कला हैं, सहायक अभियंता जयराम यादव हैं इसके अलावा अन्य अनेक कर्मचारी अनुपस्थित मिले उनका आज का वेतन रोकने का आदेश किए गये हैं। इसके अलावा जो 10 से 12 के बीच में एक पंजिका होनी चाहिए हर कार्यालय में जिसमें की संदर्भ चढ़ें और उसका निराकरण हो पब्लिक को इनफार्मेशन मिले उसमें यहां कुछ कमियां हैं जिसके विषय में निर्देश दिए गए हैं।