New Ad

निर्धारित मासिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली करें विभाग : डीएम

0

बहराइच :  कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने राजस्व, वाणिज्यकर, स्टाम्प एवं निबन्धन, आबकारी, विद्युत, बैंक देय, परिवहन, वानिकी, लौह खनन, मण्डी, स्थानीय निकाय, बाट-माप, श्रम, गन्ना, सिचाई इत्यादि विभागों के वसूली प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि माह वार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व प्राप्ति की जाय।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रवर्तन कार्य पूर्व की प्रभावी ढंग से संचालित किया जाय ताकि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित करायी जा सके।
उन्होंने विभागवार राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए पाया कि राजस्व विभाग मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 185.43 प्रतिशत, वाणिज्य कर 70.68, स्टाम्प निबन्धन में 91.57, आबकारी 103.04, बैंक देय 148.19, परिवहन 78.03, वन 75.80, लौह खनन 31.02, मण्डी 110.87, स्थानीय निकाय 79.88, बाट-माप विभाग द्वारा 131.01, प्रतिशत की राजस्व प्राप्ति की गयी है। डीएम ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग माहवार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित कराये ताकि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करायी जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, एसडीएम नानपारा अजीत परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी राकेश कुमार मौर्य, पयागपुर दिनेश कुमार, मिहींपुरवा (मोतीपुर) संजय कुमार, तहसीलदार, कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.