New Ad

कानपुर देहात प्रकरण पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की पीड़ित परिजनों से बात सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

0

कानपुर कांड : कानपुर देहात में मां-बेटी की आग में जलकर मौत का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है.सपा समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। वही सभी अब इस मामले में डीएम समेत अन्य अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। आरोप है कि डीएम की साजिश के चलते घटना हुई. अब इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दखल दिया है और पीड़ित परिवार से बात की.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परिजनों से बात की. डिप्टी सीएम ने परिजनों को भरोसा दिलाया की सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी जोकि आने वाले समय में नजीर बने. इसके साथ ही उन्होंने कहा की हम इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे और दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करवाएंगे.
डिप्टी सीएम ने इस मामले में परिजनों को शवों के अंतिम संस्कार के लिए मनाया। इसके साथ ही मुआवजा और अन्य राहतें भी तत्काल मिलेंगी। डिप्टी सीएम ने कहा की सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.एडीजी आलोक सिंह ने पीड़ित परिजनों से डिप्टी सीएम की बात कराई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.