New Ad

पहला पूर्णरूपेण डिजिटल एप विकसित

0
 
गोरखपुर :  डिजिटलीकरण के वर्तमान दौर में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो आफ आउटरीच एण्ड कम्यूनिकेषन द्वारा डायरी एवं कलैण्डर-2021 हेतु पहला पूर्णरूपेण डिजिटल एप विकसित किया गया है। इस डिजिटल डायरी एवं कैलेण्डर में अनेक विषेषताएं है। यह डायरी एवं कैलेण्डर का एप बेव वर्जन ीजजचेरूध्ध्ूूूण्हवपबंसमदकंतण्हवअण्पदण्पर उपलब्ध है। इसे एन्ड्रायड मोबाइल अथवा आई.ओ.एस. प्लेटफार्म पर ष्ळव्प् ब्ंसमदकंतष्  नाम से एक्सेस किया जा सकता है। वर्तमान में यह हिन्दी, अंग्रेजी एवं 11 अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

 

इसमें भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं, आयोजनों एवं प्रकाषनों की अद्यतन सूचना उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इसमें अधिकारिक अवकाष एवं प्रमुख तिथियों का भी विस्तृत विवरण है। इसमें देष के महत्वपूर्ण व्यक्तियों के प्रेरणास्पद संदेष भी समाहित किये गये है। इस डायरी में डिजिटल नोट लेने की भी सुविधा है जो सुरक्षा एवं निजता प्रावधानों के साथ स्टोर हो जायेगा। साथ ही इसमें मीटिंगों, महत्वपूर्ण कार्यों एवं आयोजनों का रिमाइन्डर लगाने की भी सुविधा है। आने वाले दिनों में यह नेत्रहीन दिव्यांगों के उपयोग हेतु नये रूप में प्रस्तुत किया जायेगा जो प्रधानमंत्री के एसिसबुल इंडिया/सुगम्य भारत अभियान के लक्ष्य को पूरा करने की दिषा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.