New Ad

मोहना में विकास खंड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन

0 117
Audio Player

जायस, अमेठी : विकास खंड बहादुरपुर के गांव मोहना में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेपी सिंह ने गो पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, मिशन शक्ति कार्यक्रम अन्तर्गत 21 महिला पशु पालकों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन कर रहे डॉ. राकेश विश्वकर्मा पशु चिकित्साधिकारी बहादुरपुर ने कार्यक्रम के माध्यम से पशु गोष्ठी कर विभागीय योजनाएं, निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान योजना, वर्गीकृत वीर्य द्वारा बछिया प्राप्त करने की योजना, टीकाकरण, कुक्कुट पालन आदि के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर डॉ पीके वर्मा पशु चिकित्साधिकारी तिलोई, डॉ अंबर पशु चिकित्साधिकारी फुरसतगंज, डॉ अजीत गुप्ता नवांवा, महेंद्र, चंद्रकेश, जमुना, हरिशंकर, रामलैश पांडे, प्रदीप शुक्ला, सुधीर, माताफेर की मौजूदगी में पशुपालकों को जानकारी देने के साथ साथ दवा वितरण का कार्य किया। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि अपरान्ह दो बजे तक 126 पाहुपलकों का रजिट्रेशन कर 326 पशुओं को दवा वितरित की गई। शिविर में 46 महिला व 80 पुरुष पशुपालकों को लाभान्वित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.