
बिचोली ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत विकास कार जोरों पर
बिचोली ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत विकास कार जोरों पर

उरई (जालौन) विकासखंड कुठोंद की ग्राम पंचायत बिचोली में प्रधान महेश कुमार, के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत बिचोली माइनर से लेकर दोनापुर मोजे तक लिंक रोड निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी लंबाई लगभग 600 मीटर है एवं राजनारायण के खेत से गंदा नाला तक लिंक रोड का निर्माण कराया जा चुका है जिसकी लंबाई लगभग 500 मीटर है लिंक रोड पर काम कर रहे जॉब कार्ड धारकों ने बताया यह लिंक रोड डलवाना बहुत आवश्यक था क्योंकि बरसात का मौसम आ रहा है और यहां की मिट्टी काली है जिससे बरसात में निकलना मुश्किल हो जाता है इसलिए किसानों को जुदाई बुवाई करने के लिए अपने खेतों पर जाने में दिक्कत होती थी इसलिए यह कार्य होना जरूरी था और उन्होंने बताया जल रोक बांध का निर्माण खचेरे कुशवाह, भान सिंह, रमेश, शिव कांति, जमुनादास यागिक, तेज सिंह चौहान, आदि लोगों के खेतों का पानी निकल जाता था इसलिए जल रोक बांध का निर्माण यहां पर होना जरूरी था जॉब कार्ड धारक संजू कठेरिया, रामबती, रामआसरे प्रजापति, तेज सिंह, छोटे दोहरे, लक्ष्मी प्रसाद शाकवार, जगत सिंह कुशवाहा, आदि जॉब कार्ड धारकों ने ग्राम रोजगार सेवक प्रवीण सिंह की सराहना करते हुए कहा कि प्रवीण सिंह हम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देते हैं हम सभी जॉब कार्ड धारकों का बैंक से पैसा समय-समय पर निकलवा देते हैं और बताया कि प्रधान महेश कुमार जब से प्रधान बने हैं हम सभी जॉब कार्ड धारकों को मनरेगा के अंतर्गत काम करने को मिल रहा है तथा ग्राम विकास अधिकारी शिवम पचौरी एवं ग्राम प्रधान महेश कुमार की सराहना करते हुए कहा शिवम पचौरी एवं प्रधान हम सभी जॉब कार्ड धारकों को पीने के पानी की व्यवस्था समय-समय पर करवाते हैं तथा इस भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह शाम के मौसम में ही काम करवाते हैं और अगर किसी भी जॉब कार्ड धारक को काम के दौरान अगर बीमार होते हैं तो उनको ग्राम रोजगार सेवक प्रवीण सिंह दवा भी उपलब्ध कराते हैं और उन्होंने बताया कि इन सभी विकास कार्यों की देखरेख मेठ जय देवी परिहार के द्वारा की जा रही है