रायबरेली : राजनैतिक में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली सदर विधानसभा से संघर्षशील,अनुभवी, विधायिका अदिति सिंह की लोकप्रियता सदर के साथ सम्पूर्ण रायबरेली में देखने को मिल रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण बछरांवा विधानसभा के अमावां ब्लॉक के गाँव जमलापुर मजरे बीबीपुर, हिलगी, बीबीपुर, गोहन्ना व सोथी में उनके भ्रमण के दौरान देखने को मिली। उनके स्वागत में सैकड़ों की संख्या में नागरिक उनसे मिलने पहुँचे। अपने पिता स्व. अखिलेश सिंह के आदर्शों पर चल रही सदर विधायिका अदिति सिंह ने संबोधन में कहा कि पिताजी ने अपना जीवनकाल रायबरेली के विकास और गरीबों के हक़ की लड़ाई में न्योछावर व बलिदान कर दिया है।
वह भी सम्पूर्ण रायबरेली के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। अदिति सिंह ने कहा कि पिताजी के अस्वस्थ होने के कारण एक लंबे अन्तराल तक नियमित रूप से सम्पूर्ण रायबरेली का दौरा नही कर पायी हैं। किन्तु पिता जी के बनाये हुए रिश्ते आज भी उनके परिवार के दिलों में जीवित हैं, जिसे वह निभाती रहेंगी। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनता से कहा कि जैसे विधायक जी निर्धन बेटियों की शादी में कन्या दान स्वरूप आर्थिक मदद करते थे वैसे ही अब उनका परिवार करता है। अदिति सिंह ने कहा कि यदि किसी परिवार को उनके परिजन के ईलाज या बच्चों की उच्च शिक्षा या अन्य कोई भी समस्या आ रही है। तो उनके घर के दरवाजे सहयोग के लिए सदैव खुले हैं, हर सम्भव मदद की जाएगी।