New Ad

देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे।

0 13

मुंबई : महाराष्ट्र को अगला मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को मिल जाएगा। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां आजाद मैदान में चल रही हैं। इसी बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया है। देवेंद्र फडणवीस के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तय हो गया है कि वह ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बन रहे हैं।

 

कोर कमेटी की बैठक में लगी फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई गई। सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल को प्रस्तावक बनाया गया है। वहीं आशीष शेलार और रविंद्र चव्हाण प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगे। महाराष्ट्र के आगामी मुख्यमंत्री का चयन कर लिया गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया है, जिससे उनके अगले मुख्यमंत्री बनने की पुष्टि हो गई है। विधायकों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने एकमत से उनका समर्थन किया है। अब आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.